विश्व विकलाग दिवस पर मिरेकल संस्था ने आयोजित किया ड्राइंग कॉम्पटीशन

आज 3 दिसम्बर 2019 विश्व विकलांग दिवस के मौके पर मिरेकल हैल्थ & एजुकेशनल सोसाइटी(NGO) के सेंटर-2 गली न 9-C लखपत कॉलोनी पार्ट-2 मीठापुर नई दिल्ली 44 में ड्राइंग कॉम्पटीशन आयोजित किया गया इस मौके पर संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल शर्मा  ने 1st ,2nd,3rd प्राइज और सर्टिफिकेट दिए कॉम्पटीशन में 50 बच्चों ने हिस्सा लिया बच्चो ने बहुत ही सुंदर ड्राइंग बनाई कार्यक्रम संस्था की डायरेक्टर श्रीमती मीरा चौधरी की देखरेख में हुआ इस अवसर पर  राष्ट्रीय महासचिव श्री नरेन्द्र सिंह पंवार  संगीता  सेंटर इंचार्ज ममता गुप्ता  लक्ष्मी  काजल प्रतिमा  सहित पूरी टीम और मीडिया के साथीगण मौजूद थे